आज हम ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी हासिल करेंगे कि -blogging kaise kare और हम blogger ki puri jankari आपके लिए इस article में देंगे , और यह भी जानेंगे कि blogging se paise kaise kamaye in 2020 और blogging se kitna paisa milta hai यह पूरी जानकारियां आज हम हासिल करेंगे तो आइये जानते है पूरा blogging course in 2020 hindi :-
Blogging step by step in hindi
No. | Related Post |
---|---|
1. | ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमाए |
2. | What is Google AdSense for blogging? |
3. | Where to find high CPC keywords for blogging |
4. | Can Blogging Be a Great Career? |
Blog meaning in hindi | Bloging kaise kare |Free website/blog kaise banaye
Blog meaning in hindi
दोस्तों ब्लॉग वह ऑनलाइन डायरी है , जहां लोग अपने विचारों को सबके साथ साँझा करते हैं , जी हाँ ब्लॉग एक प्रकार की ऑनलाइन डायरी ही है , परन्तु सबसे महत्वपुर्ण सवाल यह है ? के blog kaise banaye और अगर ब्लॉग बन भी जाये तो blog me kya likhe - ब्लॉगिंग लिखने के लिए क्या english जरूरी है क्यूंकि कुछ लोगों की english इतनी अच्छी नहीं होती और वह ब्लॉग लिख नहीं पाते |
परन्तु आज हम आप सभी को यह बता दें के हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही आसान है और बहुत सारे top blogs ऐसे हैं जो हिंदी में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और उन top hindi blogger earning बहुत ही ज्यादा है लेकिन hindi me bloging करने के लिए आपके पास passion होना चाहिए और आपकी hindi blog writing बहुत अच्छी होनी चाहिए|
Bloging kaise kare
ब्लॉगिंग करने का सही तरीका सिर्फ आपका लिखने का Passion है और कुछ भी नहीं , यदि आपको अपने विचारो को सही ढंग से लिखना आता है और अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाना आता है तो यक़ीननऔर आप एक successful blogger बहुत ही जल्दी बन सकते हैं |
चाहे ब्लॉगिंग के लिए आप कोई भी Platform चुने , चाहे आप Hindi me blog लिखे या फिर English में , आपके अंदर कोई न कोई skill बहुत जरूरी है , क्यूंकि खुद के विचार दूसरों को बहुत प्रभावित करते है |
Free website/blog kaise banaye
ब्लॉगिंग सिखने के बाद सभी के मन में यह प्रश्न उठता है कि Free website/blog kaise बनाये क्यूंकि शुरू शुरू में ब्लॉग के ऊपर पैसा लगाने से क्या हम ब्लॉगिंग में कामयाब होंगे या फिर हमारा ब्लॉग Google पर rank करेगा , क्यूंकि एक successfull blogger बनने के लिए बहुत सी मेहनत और जज्बा आवश्यक है |
2020 में मुफ्त में अपना ब्लॉग बनाने के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ब्लॉगिंग साइटें
➧Wix.com
➧WordPress.com
➧Weebly.com
➧Medium.com
➧Blogger.com
➧Ghost.org
➧Tumblr.com
ऐसी बहुत सी ऐसी websites हैं जहां आप Free website/ब्लॉग बहुत ही आसानी के साथ बना सकते हैं , लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा सिर्फ 2 platform को अधिक पसंद किया जाता है ,Blogger.com or WordPress.com .
![]() |
मुफ्त में ब्लॉगिंग सीखें - पूरी जानकारी - blogging course in 2020 hindi |
ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ? What are the types of blogging?
आम तौर पर यह देखा गया है के bloggers Blogging दो प्रकार से करते है , Event Blogging और Permanent Blogging |
Event Bloging
कुछ समय Online काम करके यदि आप बहुत अच्छा पैसा Online कमाते है तो इसे Event Bloging कहा जा सकता है , इसमें आपको बस कुछ समय के लिए ही Online Work करना पड़ता है , और Income भी अच्छी हो जाती है |
➥ इस प्रकार की ब्लॉगिंग बस कुछ वक़्त के लिए ही की जाती है .
➥ इसमें आपकी जो भी सामग्री आप अपने ब्लॉग पर डालते है उसकी मात्रा कम होती है और ब्लॉगिंग Promotion बहुत अधिक .
➥ बहुत कम समय में आप इस तरह की ब्लॉगिंग करके अच्छा ख़ासा धन अर्जित कर सकते हैं .
➥ इस तरह की ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉग्गिंग की पूरी समझ आवश्यक है , बिना तजुर्बे के आप Event Bloging नहीं कर सकते .
➥ यदि आपके पास ऐसा कोई समुद्र है जहां बहुत अधिक Traffic sourse है तो आप बहुत आसानी से Event Bloging कर पाओगे .
उदाहरण के लिए :- ऐसे ब्लॉग जिनकी सामग्री त्योहारों पर निर्भर होती है , जैसे Diwali और Holi के लिए बनाये गए ब्लॉग को Event Blogs कहा जाता है , लोग त्योहारों पर इस अपने सगे सम्बन्धियों को भेजने के लिए सामग्री इन्ही ब्लाग्स के जरिये भेजते हैं |
Permanent Blogging
जब कोई ब्लॉगर अपना पूरा व्यवसाय ब्लॉग्गिंग पर निर्भर कर देता है , और इसी से Online Paisa कमाना शुरू कर देता है , वह निरंतर Update रहता हुआ लोगो तक वर्तमान स्तिथि में हो रही सभी गतिविधियों को अपने ब्लॉग के जरिये बाकी लोगो तक पहुंचाता है उसे हम Permanent Blogging कह सकते हैं
➥ इस तरह के ब्लॉग लिखने के लिए निरंतर Update रहना पड़ता है , सभी गतिविधियों को लोगो तक बहुत जल्दी पहुंचना पड़ता है .
➥ इस तरह की ब्लॉगिंग के लिए समय सीमा मायने नहीं रहती , क्यूंकि इसमें आपको सफलता के लिए इन्तजार का सामना करना पड़ सकता है .
➥ इसमें आपको बहुत अधिक समय तक पैसा मिलता रहता है , और आप बहुत समय तक अपने ब्लॉग को popular रख सकते है .
➥ ज़िंदगी भर के लिए आपको एक वृक्ष की भाँती पैसा मिलता रहता है.
➥ मेहनत के साथ साथ आपका तजुर्बा बहुत अधिक हो जाता है क्यूंकि निरंतर Update रहने के कारण आपकी दृष्टता अधिक हो जाती है ,
हिंदी में ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Hindi me Blogging kaise kare ?
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ अधिक करने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि बहुत सारे ऐसे platforms ऊपर हमने जो आपको बताये वह ऐसे हैं जिसमे आप अपना ब्लॉग बड़ी ही आसानी के साथ बना सकते है वह भी free , how to start a blog for free in hindi आपका कुछ ज्ञान ही आपको ब्लॉगिंग में सफलता हासिल करवा सकता है |
ब्लॉग लिखने के लिए हमें दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी , इनमे से वैसे तो दोनों ही चीजें Free में बड़ी आसानी के साथ मिल जाएँगी , परन्तु यदि आप यह दो चीजों पर थोड़ा सा पैसा लगाएंगे तो आप बहुत जल्दी सफलता हासिल करेंगे |
Domain और Hosting .
सबसे पहले हम Domain के बारे में जानते हैं और यह भी जानते है के बिना डोमेन खरीदे क्या ब्लॉगिंग कर सकते हैं
Domain Name Kya hai | Domain Name Kaise Kharide| Free Domain or Paid Domain में क्या अंतर है
Domain Name Kya hai
Domain होता है आपके ब्लॉग का नाम , जैसे हमारी वेबसाइट का Name है ,behtreenkhabar.com Domain दो तरह के होते है , Free और Paid .
Free domain kya hota hai
Free domain वह domain होता है , जिसे खरीदने पर आपको पैसे नहीं देने पड़ते , और यह आपको आपके ब्लॉग के platform के हिसाब से मिलता है , उदाहरण के तोर पर यदि आप blogger.com पर अपना ब्लॉग लिख रहे हैं तो आपके ब्लॉग नाम ( Behtreen Khabar हमारे ब्लॉग का नाम ) के पीछे blogger अपना नाम जैसे blogspot.com, .in, .org, .co.in etc लिख देता है , ठीक इसी तरह बाकी के ब्लॉगिंग platform भी ऐसा ही करते है , वह आपके ब्लॉग नाम के पीछे अपने Domain नाम को जोड़ देते हैं |
Paid domain kya hota hai
Paid domain वह डोमेन होता है जिसे आप अपनी website/Blog के हिसाब से खरीदते है , इसमें जो आपके ब्लॉग का नाम होगा उसके पीछे .com, .in, .org, .co.in etc लग जायेगा , जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है Behtreen Khabar और उसके पीछे डाट काम (.कॉम) लग गया (behtreenkhabar.com) , यह एक Paid domain है। domain kaise kharide in hindi , वैसे तो बहुत सारी ऐसी websites हैं , जो हमें domain देती है, परन्तु सबसे papular Website है godaddy.com आप अपने ब्लॉग के हिसाब से इस website पर जाकर अपना domain खरीद सकते हैं।
Paid डोमेन की विशेषताएं
- Paid domain से आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic आएगा , क्यूंकि लोग Subdomain Name .बहुत कम पसंद करते हैं .
- आप Paid domain की मदद से बहुत जल्दी सफलता हासिल कर पाओगे .
- Google adsense केवल उन्ही ब्लॉग को मान्यता देता है जिनका domain paid है .
- Paid domain से आपके ब्लॉग की रैंकिंग Google पर बढ़ेगी और आप बहुत ज्यादा Online paisa कमा पाओगे .
- आपकी खुदकी पहचान के लिए आपका अपना domain होना बहुत ही आवश्यक है.
Hosting Kya hai | Hosting Kaise Kharide| Free Hosting or Paid Hosting में क्या अंतर है
Hosting Kya hai
Hosting वह Platform हैं , जहां पर आपकी website/Blog का डाटा Store होता है , आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी सामग्री डालते हो , कोई भी Article अथवा Page बनाते हो तो वह सब आपकी Hosting में ही Store होता है |
Hosting Kaise Kharide
वैसे तो Domain की ही तरह Hosting भी बहुत सी Websites Provide करवाती है , जैसे Godaddy, Hostinger, Etc लेकिन मेरा मानना यह है कि आप hosting वही से खरीदें जो सबसे बेहतर और तेज़ हो , क्यूंकि website को load होने में जितना अधिक समय लगेगा ,आपके website की Traffic उतनी हो कम हो जाएगी , लोग आपकी website पर आएंगे और आपकी website Load होने में ज्यादा समय लगेगा , इसलिए Hosting वही से खरीदें जो आपकी website को अच्छी स्पीड दे , वह अपना डाटा SSD में स्टोर करते हों , क्यूंकि SSD की स्पीड बहुत अधिक होती है
Free Hosting or Paid Hosting में क्या अंतर है
ब्लॉगर Free Hosting Provide करवाता है , यदि आप पर अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाते हो तो वहां पर आपको किसी भी तरह की Hosting खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी , क्यूंकि ब्लॉगर Free Hosting देता है , परन्तु यदि आपको HTML के बारे में कुछ जानकारी है , तभी आप ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग कर पाओगे , वैसे तो ब्लॉगर पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और इस article के जरिये मैं आपको ज्यादातर ब्लॉगर के बारे में ही बताउगा , क्यूंकि मैं आपको यह बता रहा हूँ कि Free me blogging kaise kare. इसलिए ज्यादातर ब्लॉगर के बारे में ही चर्चा करेंगे .
इसके विपरीत यदि आप Wordpress जो की ब्लॉग्गिंग करने के लिए बहुत अच्छा Platform है पर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको इसके लिए Hosting की जरुरत पड़ेगी , ऐसा नहीं है के ब्लॉगर पर बने ब्लॉग popular नहीं होते , बहुत से ऐसे ब्लॉग्स है जो बहुत ज्यादा popular है , वह ब्लॉग बहुत अच्छी earning कर रहे हैं , परन्तु Wordpress बहुत ही आसान है , इसमें आपको HTML की जानकारी हो या न हो कोई फर्क नहीं पड़ता , क्यूंकि Wordpress पर आप अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हैं ,सब कुछ wordpress plugins की सहायता से संभव हो जाता है कोई भी wordpress themes की सेटिंग आप बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं , परन्तु नए ब्लोग्गेर्स के लिए पैसे खर्च करना मुश्किल हो जाता है , इसलिए उनके लिए ब्लॉगर बहुत अच्छा platform है
मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे करें | free blogging sites to earn money
मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे करें | free blogging sites to earn money बहुत से ऐसे Platform हैं जहां पर हम Free ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं ,वह मैं आपको अपने इस atricle में नीचे बताने जा रहा हूँ |
यह वह सभी Platforms हैं , जहां पर आप Free me blogging कर सकते है , और इन सब पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको किसी भी तरह का पैसा देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी , थोड़े से पैसे वह भी आप इसलिए लगाओगे ताकि आप अपना Domain खरीद सको , यह सभी Platforms बहुत ही विशाल है , बहुत से ऐसे ब्लोग्गेर्स है जिन्होंने इन्ही Platforms का सहारा लिया और आज Free me blogging कर लाखो कमाए हैं और कमा रहे हैं |
Blogging se paise kaise kamaye in 2020- Blogging से पैसे कैसे कमाए
Blogging सीखने का फायदा तभी होता है जब हम ब्लॉग बनाये और उस से ढेर सारा पैसा कमाए , क्यूंकि जब हम ब्लॉग से पैसा नहीं कमाएंगे तो ब्लॉग बनाने का क्या फायदा , तो आज हम इस सवाल का जवाब आपको देंगे कि blogging se paise kaise kamaye in 2020 | और अगर पैसा कमा भी ले तो blogging se paise kaise milte hai |
Blogging से बहुत सारे तरीको द्वारा ऑनलाइन पैसा हम कमा सकते हैं उनमे से कुछ तरीके आज मैं आपको बताउगा |
- Google Adsense की Ads लगाकर ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाया जाता है .
- ब्लॉग्गिंग में affiliate Marketing द्वारा भी पैसा कमाया जाता है .
- खुदके किसी Product को प्रमोट कर पैसा कमाया जाता है .
- यदि आपके पास बहुत से viewers हैं , जिस से आप अच्छा ख़ासा Traffic लोगो की वेबसाइट/ब्लॉग पर भेज सकते हैं , तो भी आप ब्लॉग के जरिये Traffic भेज कर पैसा कमा सकते हैं .
1 Comments
https://arman15.blogspot.com/2020/10/Blogging-se-paise-kaise-kamaye-2020.html?m=1